Tuesday, 5 May 2020

15 हजार के पार पहुंचे संक्रमित, 10 हजार सिर्फ मुंबई से, दो दिनों तक उमड़ी भीड़ के बाद मुंबई में शराब की दुकानें फिर बंद https://ift.tt/3b3aV4p

लगातार दो दिनों तक शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए मुंबई बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने मंगलवार रात को आदेश जारी करते हुए सभी प्रकार के गैर-जरूरी सामान और शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, किराना और मेडिकल स्टोर जैसे जरूरी सामान की दुकानें ही खोलने की पहले की तरह छूट जारी रहेगी। इससे पहले, दुकानें खोलने को लेकर दो दिन तक भ्रम का माहौल बना रहा।

हालांकि, मुंबई के आसपास ठाणे, कल्याण और उल्हासनगर समेत अन्य शहरों में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। मुंबई में कई जगहों पर भीड़ बढ़ने पर लाइन लगाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। सोमवार को महाराष्ट्र में चार लाख लीटर शराब बिकी। आम दिनों के करीब 24 लाख लीटर बिकती है।'

दुकानदारों ने किया फैसले का विरोध
बीएमसी के इस फैसले पर फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने सीएम को पत्र लिखकर कहा है, 'हम सीएम द्वारा गैर जरूरी उत्पादों पर दी गई राहत के बाद आए बीएमसी के ऑर्डर को देखकर हैरान हैं। हमारे एसोसिएशन और सदस्यों ने कभी किसी राहत के लिए नहीं कहा, लेकिन जब सरकार ने इस बात की घोषणा की तो हमने यह सोचकर इसे स्वीकार किया इससे इकोनॉमी सुधरेगी। वाइन शॉप को शुरू करने का सरकार का फैसला अच्छा विकल्प था क्योंकि इससे सरकार को रिवेन्यू मिलता।'

राज्य में पहले यह था आदेश
महाराष्ट्र में अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए गैर-जरूरी सामानों की बिक्री करने वाली हर रोड पर पांच दुकानें खोलने का आदेश दिया गया था। मुंबई में इस संदर्भ में फैसले लेने का पूरा अधिकार कमिश्नर के पास है। कई दुकानदार तो गैर-जरूरी सामान बेचने की तैयारी कर रहे थे, इस बीच इन दुकानों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला कर दिया गया।

15 हजार के पार पहुंची संख्या
आरोग्य विभाग के अनुसार, राज्य में 841 नए केस दर्ज हुए है। इनमें से मुंबई में सबसे अधिक 635 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनको लेकर कुल मरीजों की संख्या 15,525 तक पहुंच गई है। मुंबई में 48 घंटे में 1,145 नए मामले सामने आए है। नए मामलों के साथ ही मुंबई में कुल मरीजों का संख्या 9,758 तक पहुंच गई है। धारावी में 33 नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या 665 तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना की वजह से 34 और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसे लेकर महामारी की वजह से कुल 617 लोगों की मौतें हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 2,819 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

हिंगोली में 36 एसआरपीएफ जवान संक्रमित
महाराष्ट्र में राज्य पुलिस बल (SRPF) के 36 जवानों के अलावा एक नर्स भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है। 1 मई के बाद इस महामारी से एक दिन में सर्वाधिक जवान संक्रमित हुए हैं। सोमवार रात को 22 जवानों और एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

कोरोना अपडेट
मुंबई:
धारावी में मंगलवार को 33 नए कोरोना मरीज पाए गए, यहां कोरोना मरीजों की संख्या 665 हो गई है। अब तक यहां 20 लोग इस वायरस की चपेट में आने से मर भी चुके हैं। दादर में अब तक 55 और माहिम में 80 कोरोना के मरीज अब तक पाए जा चुके हैं।

ठाणे: मंगलवार को ठाणे शहर में कोरोना संक्रमित 40 नए मरीज सामने आए। शहर में एक दिन में पॉजिटिव रिपोर्ट का यह अधिकतम आंकड़ा रहा। शहर के वर्तक नगर में स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय में कार्यरत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 21 लोगों में से दो लोग चिराग नगर और गांधी नगर के निवासी हैं, बाकी 19 बाहर के हैं।

मीरा भायंदर: महानगरपालिका के उपमहापौर हसमुख गहलोत ने कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर संपत्ति और पानी कर में कटौती पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही आयुक्त से चर्चा कर विशेष महासभा को आयोजित करने की इजाजत मांगी जाएगी। गहलोत भाजपा के नगरसेवक हैं और महासभा में भाजपा का बहुमत है।

भिवंडी : एक सर्वेक्षण में अभी तक 1700 से अधिक उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान की गई है। भिवंडी मनपा इलाके में अभी तक कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीज पाए हैं, जिसमें दो मरीज ठीक होकर अपने घर भी आ गए हैं। इसके अलावा 293 लोगों को भिवंडी-कल्याण बाईपास पर रांजनोली गांव के टाटा आमंत्रण स्थित सरकारी क्वारंटीन में रखा गया है और 55 लोग होम क्वारंटीन में हैं।

पुणे: एक 11 वर्षीय बच्चे सहित पांच और मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। सिर्फ मंगलवार को यहां 79 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,201 तक पहुंच गया है। वारजे-मालवाड़ी इलाके के रहने वाले 11 वर्षिय बच्चे को 3 मई को पॉजिटिव होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। कोरोना से मृत होने वाला यह संभवतः सबसे कम उम्र का मरीज है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सोमवार और मंगलवार को मुंबई की ज्यादातर दुकानों पर इसी तरह की भीड़ शराब खरीदने पहुंची थी, जिसके बाद कई जगह लाठी चार्ज भी करना पड़ा।


from Dainik Bhaskar /national/news/mumbai-pune-coronavirus-lockdown-live-maharashtra-pune-nashik-nagpur-covid-19-cases-latest-news-and-updates-127275890.html

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home