Sunday, 8 November 2020

5 महीने से चीन में खड़ा है जग-आनंद, 23 क्रू मेंबर बेहाल; कई की हालत खराब, दवा और खाना भी खत्म होने की कगार पर https://ift.tt/2GHuVRd

भारतीय मर्चेंट शिप जग-आनंद बीते जून से चीन के जिंगटैंक बंदरगाह पर खड़ा हुआ है। जहाज में 23 क्रू मेंबर्स भी फंसे हैं और इनमें से कई की तबियत खराब है। जहाज में पर्याप्त दवाइयां भी नहीं हैं और खाने-पीने का सामान भी खत्म होने की कगार पर है। हाल ही में क्रू ने एक न्यूज एजेंसी से बात कर भारत सरकार से मदद की अपील की है।

बता दें जग आनंद मुंबई की कंपनी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग लिमिटेड का जहाज है और इसमें ऑस्ट्रेलिया का 1.70 लाख टन कोयला भरा है। बंदरगाह के अधिकारियों ने अब तक जहाज अनलोड करने की अनुमति नहीं दी है। एक क्रू मेंबर ने बताया कि हम मई में ऑस्ट्रेलिया से कोयला लेकर चले थे और 13 जून को जिंगटैंक पहुंच गए, लेकिन चीनी अधिकारी जहाज से माल उतारने की अनुमति नहीं दे रहे।

हम घर जाना चाहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। वहीं इस बारे में शिपिंग कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हम चीन के अधिकारियों से बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक हल नहीं निकला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जग आनंद मुंबई की कंपनी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग लिमिटेड का जहाज है और इसमें ऑस्ट्रेलिया का 1.70 लाख टन कोयला भरा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U52j7h

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home