Thursday, 22 October 2020

एगुएरो ने चैम्पियंस लीग में 40वां गोल किया, मैनचेस्टर सिटी ने पोर्टो को हराया https://ift.tt/2Ti22NZ

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग के पहले ग्रुप मुकाबले में पुर्तगाल के क्लब एफसी पोर्टो को 3-1 से हराया। घरेलू मैदान पर सिटी की ओर से सर्जियो एगुएरो ने 20वें मिनट में पेनल्टी पर, इल्के गुंडोगन ने 65वें और फेरान टोरेस ने 73वें मिनट में गोल किए। एगुएरो ने लीग में अपना 40वां गोल किया। यह उनका जनवरी के बाद पहला गोल है।

म्यूनिख ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया

वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने घरेलू मैदान पर स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से मात दी। यह बायर्न की लीग में लगातार 12वीं जीत है। उसने इस साल 33 में से 31 मैच जीते हैं। इस बीच, लिवरपूल ने नीदरलैंड के क्लब अयाक्स को 1-0, ग्रीक क्लब ओलिंपियाकोस ने फ्रेंच क्लब मार्सिले को 1-0 और इटैलियन क्लब अटलांटा ने डेनिश क्लब मिडिलैंड को 4-0 से मात दी। इंटर मिलान और मेनचेनग्लेडबेक का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग के पहले ग्रुप मुकाबले में पुर्तगाल के क्लब एफसी पोर्टो को 3-1 से हराया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kmrldT

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home