Tuesday, 15 September 2020

बोरुसिया डार्टमंड ने ड्यूसबर्ग को 5-0 से हराया; 17 साल के ज्यूड डॉर्टमंड के 110 साल के इतिहास में सबसे युवा गोल स्कोरर https://ift.tt/33vG2E9

जर्मन कप के पहले राउंड में बोरुसिया डॉर्टमंड ने ड्यूसबर्ग को 5-0 से हराया। 38वें मिनट में डोमनिक वोल्कमर को रेड कार्ड मिलने के बाद ड्यूसबर्ग को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। डॉर्टमंड के लिए सैंचो, ज्यूड बेलिंघम, थॉर्गन हैजार्ड, जियोवन्नी रेयना और मार्को रीस ने गोल किए।

इंग्लैंड के बेलिंघम 17 साल और 77 दिन की उम्र में गोल कर डॉर्टमंड के 110 साल के इतिहास में सबसे युवा गोल स्कोरर बन गए हैं। यह क्लब के लिए उनका डेब्यू मैच भी था। इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के नूरी साहिन (17 साल और 82 दिन) के नाम दर्ज था।

चेल्सी ने ब्राइटन को 3-1 से हराया
ईपीएल में चेल्सी ने ब्राइटन एंड होव को 3-1 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। चेल्सी की टीम के लिए जोर्जिन्हो, रीस जेम्स और कर्ट जोउमा ने गोल किए। ब्राइटन के लिए एकमात्र गोल लीड्रों ट्रोसर्ड ने किया। वहीं, एक अन्य मुकाबले में वोल्व्स ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-0 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के नूरी साहिन (17 साल और 82 दिन) के नाम दर्ज था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GYfN1q

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home