Sunday, 7 June 2020

शोपियां के पिंजोरा इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से सामना; बीते 7 दिन में 14 आतंकवादी मारे गए https://ift.tt/2zhRJTW

पिंजोरा इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से एनकाउंटर चल रहा है। इंटेलीजेंस इनपुट के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इससे पहले रविवार को शोपियां के ही रेबन गांव में 5 आंतकवादियों को ढेर कर दिया था। एनकाउंटर में पुलवामा और कुलगाम का हिज्बुल कमांडर फारुक अहमद भट उर्फ नाली भी मारा गया। वह ए++ आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था।

7 दिन में 5 एनकाउंटर, 14 आतंकी ढेर
इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 28 मई से ही तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

2 जून:पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।

3 जून:पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

5 जून:राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।

7 जून:शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।

दक्षिण कश्मीर से बेस शिफ्ट कर रहे आतंकवादी
5 जून को राजौरी में सुरक्षा बलों ने जिस आतंकवादी को ढेर कियाथा,वह उसी ग्रुप का थाजो कश्मीर से मुगल रोड के रास्ते शोपियां होते हुए कालाकोट आया था। सुरक्षाबलों के मुताबिक कश्मीर घाटी में जारी ऑपरेशन की वजह से ये आतंकी भागकर जम्मू सेक्टर में पहुंचे थे।

सुरक्षाबलों ने खुलासा किया है कि जब से सुरक्षाबलों ने घाटी में टॉप कमांडर काखात्मा किया है, तब से आतंकी दक्षिण कश्मीर से अपना बेस राजौरी और पुंछ में शिफ्ट कर रहे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कश्मीर में मई से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ें हो रही है। पिछले महीने हिजबुल का नाइकू मारा गया था।


from Dainik Bhaskar /national/news/encounter-between-security-forces-and-terrorist-at-pinjora-area-of-shopian-127387299.html

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home