Saturday, 6 June 2020

अप्रैल में जब पूरा देश लॉकडाउन से बंद था, तब भी रजिस्टर हुईं 32 सौ नई कंपनियां; इनकी कुल अधिकृत पूंजी 1,429.75 करोड़ https://ift.tt/2Ui1KYC

अप्रैल में जब देशभर में सबसे सख्त लॉकडाउन लागू था और लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे थे, उस दाैरान देश में 3,209 नई कंपनियां बनीं। इनकी कुल अधिकृत पूंजी 1,429.75 करोड़ रुपए है। हालांकि, यह संख्या मार्च और पिछले साल अप्रैल में बनी कंपनियाें से काफी कम है।

इससे एक महीने पहले यानी मार्च 2020 में 5,788 नई कंपनियां गठित हुईं, जबकि अप्रैल 2019 में 10,383 नई कंपनियां बनी थीं। कॉरपोरेट मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में सबसे अधिक 591 (18.42%) कंपनियां महाराष्ट्र में रजिस्टर हुईं। वहीं, दिल्ली में 368 (11.47%) और कर्नाटक में 350 (10.91%) कंपनियों का गठन हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले 4-5 वर्ष से कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया डिजिटाइज हो चुकी है।

  • 3209 कंपनियों का गठन अप्रैल 2020 में
  • 5,788 कंपनियां रजिस्टर हुईं मार्च 2020 में
  • 10,383 कंपनियां गठित हुईं थीं अप्रैल 2019 में

कंपनी के गठन की ये प्रक्रियाएं

  • मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन, आर्टिकिल ऑफ एसोसिएशन तैयार करना, निदेशकों के लिए डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) लेना।
  • निदेशकों का डिजिटल सिग्नेचर।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कॉरपोरेट मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में सबसे अधिक 591 (18.42%) कंपनियां महाराष्ट्र में रजिस्टर हुईं। -फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MD5PCq

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home