बडगाम के पठानपोरा में सुरक्षा बलों का आतंकियों से आज फिर सामना; बीते 10 दिनों में 23 दहशतगर्द मारे गए https://ift.tt/2UyeIRT

बडगाम जिले के पठानपोरा इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से एनकाउंटर जारी है। दहशतगर्दों के छिपे होने के इनपुट पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इससे पहले बुधवार को शोपियां जिले के सुगू इलाके में 5 दहशतगर्दों कोढेर कर दिया था।
पिछले 10 दिनों में 23 आतंकी मारे गए
इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। बीते 10 दिनों में 7 एनकाउंटर में 23 आतंकी मारे जा चुके हैं।
1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकीमारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/terrorist-encounter-in-pathanpora-area-of-budgam-district-police-and-security-forces-are-carrying-out-the-operation-127397840.html
Labels: Dainik Bhaskar
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home