लंदन के क्रिस हर दिन बना रहे एक नया टैटू; ॐ से अध्यात्म पर भरोसा जताया, फरिश्ता बनाकर कोरोना कर्मवीरों को शुक्रिया कहा https://ift.tt/2yWRaOK

लॉकडाउन के बीच लंदनकेटैटू आर्टिस्टक्रिस वुडहेड बीते 40 दिनों सेअपने शरीर पर हर दिन एक नया परमानेंटटैटू बना रहे हैं। चेहरे को छोड़ दें तो बाकी शरीर पर अब और नए टैटू बनाने कीजगह नहीं बची। इनके टैटूज में कई कहानियां भीछिपी हैं।
किसी टैटू में मेडिकल स्टाफ (एनएचएस) को धन्यवाद कहा गया है तो कहीं लॉकडाउन खत्म होने का सवाल छिपा है। कहीं पर ॐ बना है तो कहीं किसी हिस्से में एक फरिश्तामुस्कुराता नजर आ रहा है। कान में मकड़ी का जाल है तो पैर के तलवों तक में मैसेज लिखा है।
क्रिस उत्तरी-पूर्वी लंदन के वॉथैम्स्टो में रहते हैं और रोजाना दोपहर 2 बजे से 4 बजे अपनेसोफे पर बैठकरशरीर का ऐसा नयाहिस्सा ढूंढते हैं जहां टैटू बनाया जा सके और कोई कहानी कही जा सके।
तस्वीरों में क्रिस की और टैटूज कीकहानी -




क्रिस को इंतजार है लॉकडाउन हटने और इस महामारी के खत्म होने का। वह कहते हैं, यह बेहद बुरा समय है ऐसे में एनएचएस जिस तरह लोगों की मदद कर रहा है वह तारीफ के काबिल है। उनसे प्रेरित होने की जरूरत है। वे इतनेमुश्किल हालात में भी डटे हुए हैं और अपना फर्ज निभा रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VT44WR
Labels: Dainik Bhaskar
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home