65 दिन बाद जर्मन बुंदेसलिगा शुरू; डॉर्टमंड की 16वीं जीत, शाल्के को 4-0 से हराया https://ift.tt/2yWgJ2W

जर्मनी में 65 दिन बाद फुटबॉल की वापसी हुई। टॉप लीग बुंदेसलिगा के मुकाबले 11 मार्च से बंद थे। कोरोना के कारण यहां 8000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मैच के दौरान बार-बार गेंद को सैंनिटाइज किया गया। फैंस के आने पर बैन है। बोरुसिया डॉर्टमंड ने शाल्के को 4-0 से हराया। टीम की यह 16वीं जीत है।
मैच में डॉर्टमंड के लिए गुइरिरो ने 2 गोल दागे, जबकि हालैंड और हजार्ड ने एक-एक गोल किए। अंक तालिका में टीम 54 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। बायर्न म्यूनिख 55 पॉइंट के साथ टॉप पर है।
फीफा 25 जून को वर्ल्ड कप का मेजबान चुनेगा
फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी फीफा 25 जून को 2023 महिला वर्ल्ड कप का मेजबान चुनेगी। फीफा ऑनलाइन मीटिंग कर मेजबान का फैसला करेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मेजबानी के लिए संयुक्त बोली लगाई है जबकि ब्राजील, कोलंबिया और जापान भी रेस में हैं।
इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी
फीफा ने कहा, ‘‘इस बार की बिडिंग प्रोसेस महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव है। फीफा ने इस बार महिला फुटबॉल में 1 बिलियन डॉलर (7588 करोड़ रुपए) इन्वेस्ट किए हैं।’’2023 वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसा पहली बार होगा, जब महिला वर्ल्ड कप में 32 टीमें उतरेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZmFC2D
Labels: Dainik Bhaskar
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home