Sunday, 3 May 2020

तमिलनाडु में एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 54% रिकवरी; यहां अब 19 दिन में कोरोना के मामले दोगुना हो रहे, जबकि देश में 11 दिन में https://ift.tt/2YwznIW

तमिलनाडु में एक हफ्ते में कोरोना मरीजों के ठीक होने का औसत करीब 54 फीसदी है। यह टॉप 10 संक्रमित राज्यों में सबसे ज्यादा है। राज्य में अब तक 3023 मामले आए हैं। इनमें से 1379 ठीक हो चुके हैं। देश में अब हर 11 दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं। इस मामले में भी तमिलनाडु बाकी देश से काफी आगे है, यहां हर 19 दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं। बेहतर रिकवरी रेट के लिएयहां मरीजों की निगरानी के लिए बनाई गई खास व्यवस्था है।

दरअसल, यहां 20 डॉक्टरों की टीम रोजाना हर मरीज पर विशेष निगरानी रख रही है। यह काम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है। डॉक्टरों की इस टीम में निजी और सरकारी डॉक्टर शामिल हैं। टीम में सभी के पास 20 से 30 साल का अनुभव है। खास बात यह है कि हर केस पर पैनी नजर रखने की यह व्यवस्था राज्य ने मार्च के पहले हफ्ते में ही बना दी थी।

क्लोज मॉनिटरिंग से फायदा हुआ:डॉ. कोलाडासामी

राज्य में पब्लिक हेल्थ और प्रिवेंटिव मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. के कोलाडासामी बताते हैं कि हर मरीज पर एक्सपर्ट की टीम की क्लोज मॉनिटरिंग से सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि मरीज को शुरुआती स्तर पर ही सही इलाज मिलने लगा।डॉक्टर के सामने अगर मरीज कोई छोटी-सी बात भी रखता है तो उस पर भी टीम ध्यान दे रही है और उसके अनुसार इलाज किया जा रहा है।

प्रयोग: इम्युनिटी बढ़ाने जड़ी-बूटी का इस्तेमाल

कंटेनमेंट क्षेत्र में आम लाेगों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काबासुर कुदेनीर पावडर दिया जा रहा है। यह पावडर 15 तरह की जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है। चेन्नई के संजीव बायो मेडिकल रिसर्च सेंटर ने कोविड-19 वायरस की मॉलिक्यूलर डि-कोडिंग की है। इसमें पाया गया है कि इस दवा में मौजूद फाइटोकोम्पॉइड रासायनिक यौगिक काेविड-19 से लड़ने में उपयोगी रहे हैं।

सख्ती: लॉकडाउन तोड़ने पर 3.76 करोड़ वसूले

राज्य में 24 मार्च के बाद से अब तक लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 3 लाख 66 हजार 430 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इस बीच 3 लाख 86 हजार 509 उल्लंघनकर्ताओं को गिरफ्तार और रिहा किया गया। लॉकडाउन तोड़ने वालों के3 लाख 25 हजार 851 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया और 3 करोड़ 76 हजार का जुर्माना वसूला गया। दक्षिण भारत के किसी भी राज्य में सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर इतनी सख्ती नहीं की गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तमिलनाडु के नागरकोइल शहर में पुलिसकर्मियों ने रविवार को सफाई कर्मियों को सलामी दी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c20bor

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home